Adityapur: कुड़मी सेना (टेटोमिक) के द्वारा आगामी एक अक्टूबर को फुटबॉल मैदान, आदित्यपुर में विशाल करम महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से भी लोग शिरकत करने पहुंचेंगे.

ये भी पढ़े: Jamshedpur MP Election: कुड़मीयो की अस्मिता बचाने, उनके हक और अधिकार दिलाने लड़ूंगा लोकसभा चुनाव: लालटू महतो.VIDEO

रविवार 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक आयोजित होने वाले इस विशाल करम महोत्सव का उद्घाटन पूर्व सांसद सुमन महतो करेंगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन शामिल होंगे इसके अलावा पश्चिम बंगाल के मंत्री श्रीकांत महतो, विधायक सविता महतो, दशरथ गागराई, समीर महंती, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे. महोत्सव की शुरुआत दिवंगत सांसद सुनील महतो के द्वारा वर्ष 2006 मे की गई थी.उक्त जानकारी कुड़मी सेना (टेटोमिक) के केन्द्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि महोत्सव का विशेष आकर्षण बुढी गाड़ी नाच, नाटुआ नाच, झूमूर् नाच तथा पांता नाच होगा. वहीं, रंजीत महतो और लिपनी महतो एंड टीम के द्वारा झूमर नृत्य-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. 

नगद पुरस्कार से सम्मानित होंगे प्रतिभागी

महोत्सव मे प्रथम पुरस्कार के रुप मे 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप मे 18 हजार, तृतीय पुरस्कार के रुप मे 12 हजार तथा चतुर्थ पुरस्कार के रुप मे 8 हजार रुपए की राशि प्रदान किया जायेगा.प्रेस वार्ता में दीपांकर महतो, ओम प्रकाश महतो, प्रकाश महतो, शरद महतो, नारायण महतो, अजय महतो, चंदन महतो, मनोज महतो, विराम महतो, मेघनाथ महतो, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version