आदित्यपुर: वृद्ध शांति निकेतन का वार्षिक मिलन -सह वनभोज का आयोजन रविवार को जय प्रकाश उद्यान में आयोजित किया गया। इस मौके पर वृद्ध शांति निकेतन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वृद्ध शांति निकेतन के वार्षिक आम सभा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर अतिथियों में प्रमुख रूप से निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव ,एके श्रीवास्तव, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ,भाजपा एसटी मोर्चा कोषाध्यक्ष गणेश महाली, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक अभिभावक तुल्य हैं, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा भगवान की सेवा समान है। वरिष्ठ नागरिक समाज के धरोहर हैं इन्हें सम्मान पूर्वक रखना हमारी बहुमूल्य जिम्मेदारी है। युवाओं का मार्गदर्शन वरिष्ठ नागरिक ही करते हैं। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों का सानिध्य युवाओं के लिए अति आवश्यक हो जाता है। वहीं भाजपा एस टी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने कहा कि बड़े बुजुर्गों के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन करने से पारस्परिक संबंध मजबूत होते हैं, वृद्ध शांति निकेतन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस मिलन समारोह में शामिल होने से बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है, और उत्साह भी बढ़ता है. कार्यक्रम में सदस्यों के बीच लकी ड्रॉ भी किया गया, जिसमें चुने जाने पर उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन सफल बनाने में प्रमुख रूप से अध्यक्ष जगदीश मंडल, महासचिव निहार रंजन होर, कोषाध्यक्ष बीके कुमा,र सचिव आर एस साहू, राजेंद्र प्रसाद, राम गोस्वामी गिरी, एलपी गुप्ता, आरसी रवानी ,अरविंद सिंह, राम नारायण सिंह, एसपी रस्तोगी, एसपी गुप्ता ,बालाकांत झा समेत अन्य सदस्यों का योगदान रहा.