Adityapur (आदित्यपुर) नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 18 में बुधवार को ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में लगे इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्याओं और सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों के समाधान के लिए पहुंचे।
Adityapur Revenue Village: आदित्यपुर : राजस्व ग्रामों के नाम से ‘बस्ती’ शब्द हटाने, खतियानी रैयतों को सम्मान देने की मांग

शिविर में महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों के पेंशन से जुड़े कई आवेदन प्राप्त हुए। विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन के नए लाभुकों का ऑन-स्पॉट पंजीकरण किया गया। इसके अलावा बिजली बिल सुधार, होल्डिंग टैक्स शिकायत निवारण और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए अलग-अलग काउंटर भी बनाए गए थे।
कैंप में सबसे अधिक भीड़ मईया सम्मान योजना का लाभ लेने आई महिलाओं की रही। सुबह से ही महिलाएं पंजीकरण कराने के लिए लंबी कतारों में खड़ी दिखाई दीं। अधिकारियों द्वारा सभी आवेदनों का क्रमवार निपटारा किया गया और अधिकतर समस्याओं के समाधान मौके पर ही कर दिए गए।
स्थानीय निवर्तमान वार्ड पार्षद रंजन सिंह ने कहा कि ऐसे शिविर शहरी गरीब और जरूरतमंदों के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं, क्योंकि एक ही स्थान पर कई सरकारी सेवाएं उपलब्ध हो जाती हैं। इससे जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और समय तथा पैसा दोनों की बचत होती है।
फूडी दीदी केंद्र का नेताजी सुभाष पार्क में होगा संचालन

शिविर के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए फूडी दीदी कियोस्क की शुरुआत भी की गई। उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में फूडी दीदी केंद्र संचालित करने की अनुमति दी। इससे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा।
http://Adityapur Ram Vinay Paswan tribute: आदित्यपुर में दलित सेना संस्थापक राम विनय पासवान की 22वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
Like this:
Like Loading...