Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 18 हातिल फर्नीचर के पास शेड़ निर्माण, बिजली चोरी मामले को लेकर स्थानीय युवा समाजसेवी गांधी झा के नाम को जबरन घसीटे जाने के मामले को लेकर पूर्व पार्षद विनीत विनाश ने प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़े:- शहरी जलापूर्ति को लेकर नगर परिषद में हुई विशेष बैठक, कार्यकारी एजेंसी के नदारद पर भड़के विधायक

https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/10/1002453375.mp4
पूर्व वार्ड पार्षद विनीता अविनाश

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 18 (पहले वार्ड 17) की पूर्व पार्षद विनीता अविनाश ने स्थानीय युवक गांधी झा के ऊपर लगे आरोपी का सिरे से खारिज किया है। इन्होंने बताया कि स्थानीय राममढैया बस्ती के बेरोजगार युवक विशाल लोहार को घर के पास रोजगार देने के उद्देश्य से गांधी झा ने वहां गार्ड के तौर पर काम दिलवाया था। इस बीच बिजली विभाग और अंचल कार्यालय द्वारा कार्रवाई के दौरान युवक विशाल लोहार द्वारा गांधी झा का नाम बताए जाने पर राजनीतिक षड्यंत्र कर गांधी झा का नाम जबरन शेड़ निर्माण और बिजली चोरी के मामले में घसीटा जा रहा है। जो सरासर गलत है। पूर्व पार्षद विनीत अविनाश ने कहा कि शेड़ निर्माण  और बिजली चोरी मामले को लेकर बिजली विभाग और अंचल कार्यालय को जांच करनी चाहिए।

https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/10/1002453372.mp4
गार्ड विशाल लोहार

वही गार्ड के तौर पर काम करने वाले युवक विशाल लोहार ने कहा हैं कि बेरोजगार होने के चलते पहले वह दिहाड़ी मजदूरी कर पेट पाल रहा था। इस बीच गांधी झा के संपर्क में आया. उन्होंने केवल काम दिलवाया था। उसके बाद कभी वे शेड़ निर्माण स्थल पर नही आये थे। वहां मौजूद अंचल कार्यालय कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर मैंने गांधी झा का नाम बताया था लेकिन उनके नाम को जबरन मामले से जोड़ा जा रहा है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version