Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 30 के लोग पानी किल्लत से परेशान हैं. 10 हजार से अधिक आबादी वाली वार्ड 30 की जनता आज एक एक बूंद पानी के लिए तरस रही है।
Adityapur News: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की होगी जांच, मकान रहते आवेदन करने वालों पर दर्ज होगा FIR
पानी के किल्लत को लेकर भाजपा नेता सतीश शर्मा ने कहा है कि आदित्यपुर नगर निगम की शुरुआती दौर से ही यह वार्ड उपेक्षा का शिकार रहा है. पानी को लेकर इस वार्ड में कोई मूलभूत कार्य नही किया गया। बोरिग के नाम पर कुछ बोरिंग हुआ जो मात्र खाना पूर्ति होकर रह गया.इस वार्ड में हुए बोरिंग भी भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है. जिसका नतीजा हुआ की आज वार्ड की जनता बुंद बुंद पानी के लिए तरस रही हैं. क्षेत्र में एक भी बोरिंग चालू स्थिति में नही है. इतनी बड़ी आबादी वाली क्षेत्र में कभी कभार आदित्यपुर नगर निगम द्वारा टैंकर से जलापूर्ति किया जाता है जो ऊट के मुंह में जीरा साबित होता है.
जल संकट दूर नहीं होने पर होगा आंदोलन
पानी की किल्लत झेल रहे वार्ड 30 की जनता नगर निगम के प्रति काफी आक्रोशित है। भाजपा नेता सतीश शर्मा ने कहा की समय रहते यदि आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 30 में पानी की समुचित व्यवस्था और उपेक्षा पूर्ण रवैया में बदलाव नहीं लाती है तो वहां की जनता को साथ लेकर नगर निगम के विरुद्ध आंदोलन तेज करेगे जिसकी सारी जिम्मेवारी आदित्यपुर नगर निगम की होगी.
Kolhan DIG in Action: डीआईजी की टीम ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र में रेड कर 9 बालू लादे हाईवा किया ज़ब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप