Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित महत्वाकांक्षी बृहद पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के तहत बनने वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जुलाई 2025 के पहले पूर्ण होने के आसार नहीं है. इधर जल संकट को लेकर सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने नगर निगम व जिंदल एजेंसी से मार्च 2025 तक घरों में पानी सप्लाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़े:Adityapur Minister Champai Soren’s meeting: आदित्यपुर नगर निगम में कार्य योजनाओं के सुस्ती पर बिफरे मंत्री चंपई सोरेन, कहा नगर निगम झारखंड से अलग है क्या?

सापड़ा में बना रहा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के लिए सापड़ा में तैयार हो रहा है 60 एमएलडी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। जिंदल एजेंसी के द्वारा न्यूकॉर्न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को आउटसोर्स में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण का काम सौंपा गया है। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 12 महीने में तैयार होना है। जिसमें तीन माह गुजर गए हैं। अगले 9 महीने में ट्रीटमेंट प्लांट को तैयार किया जाएगाम एजेंसी द्वारा बताया गया कि जुलाई 2025 तक ट्रीटमेंट प्लांट को पूरा किया जाएगा इसके बाद जलापूर्ति शुरू हो सकेगी। इधर अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी जनहित याचिका दायर की गई है। जिसकी सुनवाई बुधवार को हुई है। इन्होंने मांग किया है कि मार्च 2025 तक योजना को पूरा किया जाए और पाइपलाइन से घरों में पानी दी जाए ताकि गर्मी में जल संकट से निजात मिल सके।
एजेंसी के लोगों से योजना की जानकारी प्राप्त करते ओम प्रकाश

410 किलोमीटर बिछा पाइपलाइन, 85 किलोमीटर का एनओसी प्राप्त नहीं

सापड़ा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर वन विभाग द्वारा लंबित समय से एनओसी दिया गया ।जिसके चलते निर्माण कार्य देर से प्रारंभ हुआ है एजेंसी द्वारा बताया गया है कि पाइपलाइन जलापूर्ति योजना में 495 किलोमीटर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाया जाना है। जिसमें 410 किलोमीटर तक पाइपलाइन बिछाया जा चुका हैं ।जबकि 85 किलोमीटर पाइपलाइन संबंधित एनओसी अब तक वन विभाग से प्राप्त नहीं हुआ है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version