आदित्यपुर: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़े:- Adittapur plan demand: आदित्यपुर खरकई ब्रिज किनारे से टोल ब्रिज तक सड़क निर्माण , वार्ड 17 में सांस्कृतिक भवन की उठी मांग
पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय वार्ड नागरिकों ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की पहले चरण अंतर्गत 50 पौधे लगाए गए जो पूरे बरसात के महीने में चलता रहेगा इस अभियान के तहत मगध सम्राट अस्पताल के पास भी गेबियन के साथ पौधों को लगाया गया जिसके देखरेख का जुम्मा मगध सम्राट अस्पताल के संचालक डॉक्टर ज्योति कुमार ने उठाया है पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि पूरे वार्ड क्षेत्र में पौधारोपण किया जाएगा और स्थानीय नागरिकों को हर एक पौधों की जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे उसे पौधे की देखभाल करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिति झा, प्रतिमा देवी, जतन कुमार ,आर एन प्रसाद, मनोज तिवारी, रामचंद्र राय, अजय सिंह, जीसी पाल, अरुण कुमार, आशीत रंजन समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version