आदित्यपुर : गम्हरिया के अमृत नगर, सतबोहनी में संचालित निःशुल्क योग कक्षा का तीसरा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षक चंदेश्वरी प्रसाद यादव द्वारा अतिथि के भव्य स्वागत के साथ हुई। पुरेंद्र नारायण सिंह ने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर-गम्हरिया जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों की औसत आयु कम हो रही है। कोरोना काल की विभीषिका को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमने अपनों को खोया है, जिससे यह स्पष्ट है कि शरीर की इम्युनिटी बढ़ाना कितना अनिवार्य है। ऐसे में योग ही वह माध्यम है जो हमें निरोग रख सकता है।
कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षक एन.के. झा ने विभिन्न जटिल आसनों का प्रदर्शन किया और उनके चिकित्सीय लाभ बताए। उन्होंने ‘योग भगाए रोग’ का नारा देते हुए समाज से योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। प्रशिक्षक चंदेश्वरी यादव ने जानकारी दी कि यहाँ प्रतिदिन कक्षाएं चलती हैं, जिससे मोटापा, बीपी और डायबिटीज जैसी लाइफस्टाइल बीमारियों से लोग मुक्ति पा रहे हैं।
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार सिंह यादव, श्रीराम यादव, एसएन यादव, आदित्य कुमार, विकास लाल, सकलदेव यादव, अर्जुन यादव, कपिलदेव प्रसाद, काशीनाथ सिंह, रतन लाल गुप्ता, मनबोध शर्मा, योग कक्षा के जिला संयोजक राम कमार मिश्रा, आदित्य वाजपेयी, प्रफल्ल कमार सिन्हा, सुदर्शन सिंह, विजय शंकर सिंह, शिव दत्त पंडित, राम गहन पांडेय, सुनील कुमार मेहता, मिथिलेश शर्मा, सुरेश सिंह. मुंशी साह, विपिन प्रसाद, विजय कुमार चौधरी आदि शामिल थे.


