Adityapur (अदित्यपुर) : जमशेदपुर एवं सरायकेला जिले में लगातार ब्राउन शुगर और ड्रग्स के कारोबार पर नकेल कसने पुलिस द्वारा विशेष मुहिम व अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अभियान की समीक्षा करने रांची प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश झा शनिवार देर शाम आदित्यपुर थाना पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : Adityapur Brown Sugar : 91 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार 

आईजी अखिलेश झा के आदित्यपुर थाना पहुंचने पर जिला पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, एसडीपीओ संतोष मिश्रा एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. ब्राउन शुगर व ड्रग से संबंधित अभियान की समीक्षा करते हुए आईजी अखिलेश जाने बताया कि जमशेदपुर सरायकेला और इससे सटे आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा अभियान को लेकर एक्शन प्लान किया गया है. उससे संबंधित समीक्षा की गई है. इन्होंने बताया कि सरायकेला, जमशेदपुर जिला पुलिस द्वारा सफल अभियान को लेकर कई बेहतरीन कार्य किए गए हैं.

ड्रग्स धंधे से जुड़े लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई

आईजी अखिलेश जाने बताया कि ड्रग्स व ब्राउन शुगर कारोबार से जुड़े अपराधकर्मियों की पहचान कर उन पर सीसीए लगाने के साथ कड़ी कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है. उद्देश्य है कि हर हाल में नशे के कारोबार पर रोक लगे. इस मौके पर आदित्यपुर गम्हरिया व आरआईटी थाना प्रभारी भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : http://आदित्यपुर: ब्राउन शुगर कारोबार में वर्चस्व और संपत्ति विवाद हुई थी साबिर हुसैन की हत्या

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version