Chaibasa:- आदित्यपुर की महिला पार्षद नीतू शर्मा ने समाज के समक्ष मिसाल कायम किया है. लोग इनकी तारीफ करते थक भी नहीं रहे हैं. नीतू ने अंगदान किया है. ताकि सांसों की डोर टूटने के बाद उनका अंग औरों के काम आ सके. इस लिहाज से वह झारखंड की पहली महिला पार्षद बन गई है, जिन्होंने अंगदान किया है. उन्होंने एमजीएम अस्पताल में यह घोषणा की. इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, कांग्रेस नेता संतोष सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

बता दें कि नीतू शर्मा आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-17 की पार्षद हैं. क्षेत्र की जनता की सेवा के साथ वह गरीब तबके के जरुरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जानी जाती हैं. उनकी इस अनोखी पहल पर क्षेत्र के लोग खुद को गौरवांन्वित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी इच्छा से महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल अस्पताल को यह अंगदान किया है. ताकि सरकारी चिकित्सक की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को भविष्य में इसका लाभ मिल सके. पार्षद नीतू शर्मा का यह भी कहना है कि इस नेक काम में उनके दोनों बच्चे भी शामिल हैं, जो बालिग हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version