Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड में पुलिस ने एक महिला को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने की सूचना पर तुरंत छापामारी कर 25 वर्षीय महिला राहिला खातून एवं 35 वर्षीय मोहम्मद नसीम उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढे:-Adityapur drug peddler arrested: कुख्यात ड्रग पेडलर फिरोज गिरफ्तार, बोले एसपी ब्राउन शुगर गोरखधंधे में शामिल आरोपियों के घरों की होगी कुर्की -जब्ती

पुलिस के गिरफ्त में ब्राउन शुगर तस्कर महिला एवं पुरुष

गिरफ्तार महिला राहिला खातून एवं मोहम्मद नसीम उर्फ कालिया दोनों मुस्लिम बस्ती एच रोड की रहने वाली है । दोनों के पास कुल 64 पुड़िया (लगभग 5.45 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा कि जिले में ब्राउन शुगर एवं अन्य नशा की तस्करी को रोकथाम को लेकर जिला पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है। इसी कड़ी में आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होने की सूचना पुलिस को मिली, इसके बाद छापामारी दल का गठन किया गया था। छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक धिनिरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनीता सोरेन, सहायक अवर निरीक्षक समा सुसारी लकड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। छापामारी दल को देखकर दोनों आरोपी छिपाने का प्रयास कर रहे थे ,परंतु पुलिस ने उन्हें धर दबोचा ।पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम राहिला खातून एवं पुरुष ने अपना नाम मोहम्मद नसीम और कालिया बताया है ।दोनों के पास से 64 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है ।बरामद ब्राउन शुगर 5.45 ग्राम की है।

ये भी पढ़े:-http://Adityapur arrest in brown sugar:आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से रांची और गुमला के युवक ब्राउन शुगर खरीदते गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version