Adityapur:आदित्यपुर स्थित खरकई टीओपी नदी घाट के पास झारखंड क्षत्रिय युवा संघ के द्वारा छठ व्रतियों के लिए सहायता शिविर लगाया गया.
यहाँ शिविर के माध्यम से छठ व्रतियों के बीच अर्ध के लिए दूध,अगरबत्ती, माचिस , दिया बात्ती , दातुन आदि का नि:शुल्क वितरण किया गया. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन राज्य के निवर्तमान विधायक एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने फीता काटकर किया. इस मौके पर सरयू राय ने कहा कि प्रतिवर्ष झारखंड क्षत्रिय युवा संघ द्वारा आयोजित होने वाले इस सेवा शिविर में प्रतिवर्ष आने का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस शिविर के माध्यम से छठ व्रतियों को काफी सहूलियत होती है। सरयू राय ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा ने लोगों की गहरी आस्था है। छठ मंईया सभी का कल्याण करें।
ये रहे मौजूद:-
इस अवसर पर झारखंड क्षत्रीय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, संरक्षक नंद कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष नीरज सिंह महासचिव कुमार प्रभाकर सिंह, पप्पू सिंह, उपाध्यक्ष अमित सिंह, जयंत सिंह, अमरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अभय सिंह आदि उपस्थित थे.