आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज 3 में स्थित आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्पॉन्ज आयरन कंपनी जीएम आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड के द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से आसपास के ग्रामीण परेशान हैं. सोमवार को कंपनी गेट पर प्रदर्शन के बाद ग्रामीण का एक प्रतिनिधिमंडल सरायकेला एसडीओ कार्यालय पहुंचा।

इसे भी पढ़े:-

Saraikela SDO pollution meeting: कांड्रा के आधुनिक ,अमलगम स्टील,नीलांचल कंपनी के प्रदूषण का मामला पहुँचा एसडीओ कार्यालय, कंपनी प्रबंधन को लगी फटकार

 

 

जीएम आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने से आसपास क्षेत्र में उत्पन्न हो रहे समस्या के विरोध में स्थानीय कृष्णापुर,बोंडी राहडगोड़ा, पार्वतीपुर समेत कई गांव के ग्रामीणों ने कंपनी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह के पास पहुंचे, जहां प्रदूषण मामले को लेकर एसडीओ को अवगत कराया गया, एसडीओ के पास पहुंची ग्रमीण महिलाओं ने कंपनी पर जहरीले धुएं छोड़ने का आरोप लगाया है, मामले को लेकर गुरुवार को एसडीओ द्वारा जांच की बात कहीं गयी हैं, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी द्वारा लगातार प्रदूषण फैलाए जाने पर कई बार प्रबंधन को प्रदूषण रोकने संबंधित मांग पत्र दिया गया है, बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों के बातों को नजर अंदाज कर रही है ,लगातार प्रदूषण फैलने से पेड़ पौधे खेत खलियान पर धूल की काली परत जम रही है, जिससे आप जनजीवन प्रभावित होने लगा है।

http://Saraikela SDO pollution meeting: कांड्रा के आधुनिक ,अमलगम स्टील,नीलांचल कंपनी के प्रदूषण का मामला पहुँचा एसडीओ कार्यालय, कंपनी प्रबंधन को लगी फटकार

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version