Adityapur गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रांगण में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यहाँ विद्यालय के संस्थापक सह चेयरमैन गायत्री देवी ने तिरंगा फहराया।
ये भी पढ़े:- Jamshedpur Cbse City Topper: 12 घंटे रोज पढ़ाई कर गायत्री शिक्षा निकेतन के मानव डालमिया बने 2nd सिटी टॉपर,
इस अवसर पर राष्ट्रीय गान एवं पैरेड के बाद विद्यालय के छात्र _छात्राओं के द्वारा राष्ट्रभक्ति के कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गएl प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में जय जवान जय किसान ,बिरसा मुंडा की जीवनी ,ऑपरेशन मेघदूत ,वीरों की वीर गाथा ,बेटी हिंदुस्तान की और वतन याद रहेगा की प्रस्तुति सराहनीय रहीl सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय की शिक्षिका मीना जयसवाल, पारुल , पूनम मिश्रा, नम्रता सतपति, रिद्धि मिश्रा ,नीरू राज और रिमझिम की देखरेख निर्देशन में प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम में महात्मा गांधी ,सुभाष चंद् बोस , भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद एवं स्वाधीनता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले ज्ञात अज्ञात असंख्य वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दिया गया l अतिथि डॉ ओ . पी .आनंद ने अपने संबोधन में सबों को मानसिक और वैचारिक गुलामी से मुक्त होने का संदेश दियाl विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक उदय कांत कुमार ने विद्यालय की ओर से अपने संबोधन के द्वारा विद्यालय के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक गायत्री देवी, सचिव इंजीनियर सत्य का सुधांशु, डॉ ओ .पी आनंद को उनके अहम योगदान के लिए बहुत-बहुत अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया l