Chaibasa :- कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय सदर अस्पताल चाईबासा में मरीज एवं एंबुलेंस के सुगम आवागमन हेतु अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग की सुविधा उपलब्ध कराने तथा अन्य व्यवस्था को लेकर बुधवार को अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम व चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा को पत्र लिखकर उचित पहल करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :- ओबीसी समुदाय के हक अधिकार को दिलाने में सरकार विफल – राजा राम गुप्ता

पत्र में राजाराम गुप्ता ने उल्लेख किया कि सदर अस्पताल चाईबासा में विगत कुछ माह से मौसमी बीमारी को लेकर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन औसत रूप से 500 से 600 मरीज ओपीडी, आपातकालीन वार्ड व अन्य वार्डों में जांच इलाज करवाने आ रहे है. वहीं मरीजों के साथ-साथ उनके अटेंडर (पारिचरक) भी मौजूद होते हैं, पर अस्पताल में मात्र एक मुख्य द्वार होने के कारण मरीज को लाने ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मार्ग हमेशा व्यस्त रहने से एंबुलेंस से मरीजों को लाने के साथ-साथ पैदल आवागमन में भी काफी समस्या हो रही है।वहीं बारिश होने के साथ ही मुख्य मार्ग के समीप जल जमाव व कीचड़ जमा हो जाता है. अस्पताल में एंबुलेंस से मरीज को लाने ले जाने में कई बार मुख्य द्वार के टर्निंग में वाहन जाम हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में सदर अस्पताल में एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग की जनहित में आवश्यकता हो रही है. श्री गुप्ता ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से (बंद पड़े पुराने जर्जर एसीएमओ कार्यालय जो जेल रोड की दिशा में पड़ता है) को हटाकर एक अन्य मार्ग का रास्ता उपलब्ध कराने से मरीजों व अस्पताल जांच इलाज करने आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. वहीं सदर अस्पताल में अर्धनिर्मित क्वार्टरों को पूर्ण करवाने से आपातकालीन सेवा में कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी उसमें सुविधापूर्वक रह पाएंगे साथ ही अस्पताल में इलाजरत मरीजों की सुविधा हेतु अस्पताल में अन्य ग्रेड से भी पावर सप्लाई की व्यवस्था करने की नितांत आवश्यकता है. गर्मी में पावर कट होने पर मरीजों को काफी दिक्कत होती है. श्री गुप्ता ने जनहित में उक्त सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :- http://बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम को लेकर नो एंट्री के खुलने के समय में परिवर्तन की मांग, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता ने उपायुक्त को लिखा पत्र

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version