Chaibasa:- सरकार के कोर्ट फीस में बढ़ोतरी को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. इसके साथ ही न्यायिक कार्य से दूर रहे. सभी अधिवक्ता कोर्ट परिसर तो पहुंचे, लेकिन वे अपने टेबुल पर ही बैठे रहे. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों का एक समूह जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान बार के अध्यक्ष रामेश्वर पासवान ने कहा कि सरकार कोर्ट फीस में बढ़ोतरी कर जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है. कोर्ट फीस में दुगने से चार-गुना की वृद्धि हुई है. अधिवक्ताओं ने कोर्ट फीस में बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग सरकार से की है. कोर्ट के जज भी अपने समय अनुसार कोर्ट रूम में बैठे, लेकिन कोई भी अधिवक्ता बहस में शामिल नहीं हुए. अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य में शामिल नहीं होने के कारण सभी वापस लौट गए.