Chaibasa:- भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे सूबेदार राजेश कुमार चातर का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। तांतनगर के गंजिया गांव में ग्रामीणों ने स्वागत समारोह आयोजित करके सेना के सूबेदार का अभिनंदन किया। सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे जवान का बाजे-गाजे के साथ पूरे गांव में फूल माला से सजी खुली जीप में बैठाकर जुलूस निकाला गया। लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच पूरा गांव भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा। उनके चाईबासा पहुंचने पर सबसे पहले तांबो चौक स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने बरकुंडिया में शहीद तुराम बिरुली के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद कोकचो में पारंपरिक तरीके से मांदल नगाड़े की धुन पर नाचते गाते फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

मिलनसार एवं मेहनती जवान राजेश ने 28 वर्ष तक भारतीय सेना में रहे। उन्होंने वर्ष 1994 में सेना की नौकरी बिहार रेजिमेंट बटालियन-12 में जॉइन की थी। वे समस्त ग्रामवासियों से मिलकर खुश व भावुक नजर आए। 28 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version