Jamshedpur :- झारखंड के कोल्हान के तीनों जिलों में अवैध लॉटरी का खेल जमकर चल रहा है. चांडिल के बाद अब जमशेदपुर का सोनारी के हवाई अड्डा क्षेत्र अवैध लॉटरी का अड्डा बन गया है. सोनारी थाना हवाई अड्डा क्षेत्र के एक किराना दुकान से पूरे कोल्हान में अवैध लॉटरी का कारोबार संचालित हो रहा है.

विगत कुछ दिनों से “MT” नामक ब्रांड से प्रचलित अवैध लॉटरी इन दिनों जमशेदपुर, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम सहित पुरे कोल्हान मे धूम मचा रही है. चंद घंटो में लाखों रूपये की अवैध लॉटरी जितने की लालच में क्षेत्र के माध्यम वर्ग एवं गरीब तबके के लोग अपनी गाढ़ी कमाई को लुटा रहे हैं. इन दिनों जमशेदपुर स्थित सोनारी थाना क्षेत्र के एक किराना दुकान अवैध लॉटरी का केंद्र बिंदु बन गया है. जंहा हर रोज विभिन्न एजेंटो के माध्यम से सरायकेला के रास्ते चाईबासा तक अवैध लॉटरी के कारोबार को धड़ल्ले से सप्लाई दिया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि सोनारी थाना को इसकी जानकारी नहीं है, ये सारा खेल थाना की जानकारी में खेलाया जा रहा है. जानकारी मुताबिक उक्त दुकान में प्रतिदिन दुकान खुलते ही अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े तमाम एजेंट जुट जातें हैं और पुरे कोल्हान में स्थित लॉटरी विक्रेताओं तक खुद की छपी छपाई अवैध लॉटरी पहुँचाने मे जुट जाते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुकान से प्रतिदिन लगभग 10 से 12 लाख रूपये के लॉटरी कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है. जिसमे सरायकेला के राशिद नामक हेंडलर के द्वारा कम्प्यूटर से छपी अवैध लॉटरी बुकलेट को चाईबासा तक पहुंचाया जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व ही सिनी थाना क्षेत्र से एक लॉटरी विक्रेता को पुलिस ने 74 बंडल लॉटरी और पैसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ऐसे ही चाईबासा के विभिन्न स्थानों पर लॉटरी का खेल जमकर खेला जा रहा है और लॉटरी के संचालनकर्ता छोटी छोटी गाड़ियों में एवं बसों के माध्यम से अपने एजेंट के द्वारा लॉटरी के बंडल विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा रहे हैं. जिससे पूरे कोल्हान में लॉटरी का खेल हो रहा है. बता दें कि चाईबासा क्षेत्र में भी कई लोगों पर लॉटरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है. उसके बावजूद भी यह अवैध लॉटरी का खेल बंद होने का नाम नही ले रहा है.

चाईबासा के विभिन्न स्थानों के लॉटरी विक्रेता :-
1.चाईबासा में मुख्य एजेंटो का नाम – राजेश (चायवाला)
नीमडीह निवासी विकास मछुआ, बिक्री क्षेत्र पोस्टऑफीस से लेकर कॉलेज मोड़ होते हुए टाटा कॉलेज तक
2. पिंकी – नामक महिला एजेंट, जो ग्वालापट्टी स्थित हलीम बिल्डिंग के पास रहती है एवं उक्त महिला का भाई लॉटरी के मामले जेल मे बंद था, बताया जाता है यह महिला एजेंट काफी शातिर है, एवं लम्बे समय से अवैध लॉटरी की कारोबार को अंजाम दे रही है.
3. गाडीखाना में दो स्थान एवं चाईबासा के ताम्बो चौक स्थित बिपिन
4. महादेव कॉलोनी निवासी सिकंदर रजक भी बड़े पैमाने मे अवैध लॉटरी के कारोबार को अंजाम देने मे जुटा, जानकारी के मुताबिक सिकंदर रजक हाल ही में एक साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया है. जिसपर अवैध लॉटरी बेचने का आरोप लगे थे.

5. पिंकी नामक महिला मेरी टोला से अवैध लॉटरी का कारोबार कर रही है.

क्रमशः

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version