Chaibasa:- चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विजय संकल्प महारैली कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए.

 

रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार ने क्षेत्र में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कर यहां के आदिवासी बच्चों का भविष्य मारने का काम किया. इसके लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य की शुरुआत हुई. लेकिन वर्तमान सरकार ने उसे भी बंद करा देने का काम किया. इसी तरह 400 करोड़ से भी ज्यादा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड पड़ा हुआ है. लेकिन यह सरकार इन पैसों को भी खर्च नहीं कर पा रही है. वहीं दूसरी तरफ हेमंत सोरेन की सरकार बनने के साथ ही 7 आदिवासी भाइयों का नरसंहार होने का काम हुआ और मुख्यमंत्री कहते हैं कि मारने वाला भी हमारा है और मारने वाला भी हमारा है आज तक उस मामले में क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं इस 3 साल में 3000 से ज्यादा आदिवासी बच्ची महिलाओं बहनों के साथ दुष्कर्म और हत्याएं हुई. इसी झारखंड के धरती पर हम लोगों ने देखा कि बच्ची को जिंदा पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया और साहिबगंज की घटना ने तो सबका दिल ही दिला दिया जब आदिवासी बच्ची के साथ बांग्लादेशी युवक ने 50 टुकड़े करने का काम किया. यह दुर्भाग्य है कि आदिवासी मुख्यमंत्री रहते हुए जिस मुख्यमंत्री के दामन में गरीब आदिवासी के खून रंगे हो वह मुख्यमंत्री आज जोहार यात्रा और जन सेवा के 3 वर्ष पूरे कर रहा है क्या इन्हीं सब कार्यों के 3 वर्ष पूरे हुए हैं जहां आदिवासी महिलाएं बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है सारे विकास के कारण छप पड़े हुए हैं चाईबासा के आदिवासी जनजाति समाज पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को पिछड़ा बनाए रखना चाहता है. ताकि इस क्षेत्र के लोगों को राजनीतिक शोषण किया जा सके इस 3 वर्षों में युवकों के बीच बेरोजगारी का जहर घोला और प्रशासनिक भ्रष्टाचार का जहर घोलकर 3 वर्ष की खुशहाली मना रहे हैं. यह कौन नहीं जानता कि ब्लॉक एवं सीओ के ऑफिस में बिना पैसे दिए ना उस कार्यालय में अब घुस सकते हैं और ना ही निकल सकते हैं. ऐसी स्थिति इस 3 वर्ष में इस वर्तमान सरकार ने बना दी है जरूरत है कि चाईबासा वीर की भूमि है यहां से उलगुलान किया जाए.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version