Chaibasa :- झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति की 17 मई को संपन्न हुई विस्तारित बैठक में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश काफी है.

इसे भी पढ़ें :- झामुमो ने पेश की सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की दावेदारी

लोकसभा चुनाव- 2024 और विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो जिला समिति ने भी अपनी सांगठनिक गतिविधियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज को परिसदन भवन चाईबासा के सभागार में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में संपन्न हुई.  जिला कार्यसमिति के विशेष बैठक में जिला के सभी प्रखंड से लेकर पंचायत एवं विधानसभा स्तर पर भावी कार्यक्रम आयोजित करने की रणनीति तय की गई.

आगामी 4 जून 2023 को फारेस्ट गेस्ट हाउस, कुमारडुंगी में आहूत जिला कोर कमिटी के बैठक में भावी कार्यक्रमों की घोषणा एवं प्रखंडवार कार्यक्रम प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों की घोषणा करने के साथ ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. जिला कार्यसमिति की बैठक में जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से भी झामुमो का प्रत्याशी उतारने की पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मांग को गंभीरता से लिया गया.

जिला समिति ने जगन्नाथपुर और नोवामुंडी प्रखंड समिति को अविलंब प्रखंड समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर आगामी 04 जून 2023 तक जगन्नाथपुर विधानसभा सीट के लिए तीन सम्भावित उम्मीदवारों के नाम का पैनल जिला समिति को समर्पित करने का निर्देश दिया है. ताकि उस संबंध में केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराते हुए अग्रेतर निर्णय लिया जा सके. जिला कोर कमिटी की बैठक के संपन्न होने के पश्चात उसी स्थल पर मझगांव विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत तांतनगर, मंझारी, कुमारडुंगी और मझगांव प्रखंड समिति का संयुक्त बैठक भी आहूत किया गया है.
जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव, विधायक दीपक बिरुवा, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, दिनेश चन्द्र महतो, प्रेम गुप्ता, राहुल आदित्य, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, जिला संगठन सचिव मथुरा कोडांकेल, मानाराम कुदादा, संयुक्त सचिव इजहार करीम राही, सुनील कुमार सिरका, प्रदीप कुमार महतो, विनय प्रधान, धनीराम बानरा और डोमा मिंज उपस्थित थे.

http://केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का किया उदघाटन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version