D.K.Singh/Chaibasa:- पूरा देश आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान का आह्वान भी किया है. 1 अगस्त से डाकघरों में तिरंगा झंडा (National Flag) की बिक्री शुरू हो चुकी है. पोस्ट ऑफिस में तिरंगा लेने के लिए लोगों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई है, लोग इसे लेकर काफी उत्सुक भी हैं. शहरी ही नही ग्रामीण क्षेत्रों से भी चाईबासा आने वाले लोग पोस्ट ऑफिस पहुंच कर तिरंगा झंडे की मांग कर रहे हैं. अब तक 11000 तिरंगा बिक चुके हैं. अभी और भी कई हजार तिरंगा की मांग हो रही है.

पश्चिम सिंहभूम स्थित पोस्ट ऑफिस में तिरंगा झंडा लेने पहुंचे लोगों का कहना है कि आजादी की 75 वीं सालगिरह है जिस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए आह्वान से जुड़ कर वे काफी खुश हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की अभियान से जुड़ कर हम अपने घरों में तिरंगा फहराएंगे. लोगों का कहना है कि यह पहली है कि आज तक सभी लोग एक अपने अपने क्षेत्र के एक निश्चित स्थल पर जाकर ही स्वतंत्रता दिवस मनाते रहे हैं, लेकिन यह पहला मौका है कि हम अपने घरों में तिरंगा फहराएंगे.

बता दें कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत पीएम मोदी ने सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग की एक अहम भूमिका रहेगी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version