Jamshedpur :- पर्व त्यौहार के शुरू होने पर हर व्यक्ति अपने घरों की साफ सफाई में जुट जाता है. लेकिन अगर हम दशहरा से लेकर छठ पर्व तक की बात करें तो इस दौरान नदी घाटों में गंदगी का अंबार लग जाता है.

इसे भी पड़े:-

Adityapur chhath puja preparation: खरकई नदी में गजिया बाराज से छठ पूजा के लिए पानी छोड़े जाने पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने उपायुक्त को दिया बधाई

ऐसे में नदी घाटों को संरक्षित सुरक्षित करने के उद्देश्य से जुगसलाई नगर परिषद द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर नदी घाटों की साफ सफाई का बीड़ा उठाया गया. इस अभियान में मुख्य रूप से महाकालेश्वर छठ घाट समिति के सदस्य और जुगसलाई क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए. इस कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जानकारी देते हुए जुगसलाई नगर परिषद के सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि अपने घरों के साथ-साथ नदी घाटों की भी साफ सफाई जरूरी है पर त्योहारों के बाद नदी घाटों में गंदगी अंबार लग जाता है. ऐसे में पर त्योहारों के बाद नदी घाटों की साफ सफाई का बीड़ा उठाते हुए विशेष अभियान चलाकर जुगसलाई स्थित शिव घाट की साफ सफाई की गई. जिसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ जुगसलाई क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए और इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से घरों की साफ सफाई जरूरी है. इस तरह से नदी घाटो की साफ सफाई ज़रूरी है. नदी को सुरक्षित संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी ही है.

http://Adityapur chhath puja preparation: खरकई नदी में गजिया बाराज से छठ पूजा के लिए पानी छोड़े जाने पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने उपायुक्त को दिया बधाई

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version