Dhanbad : जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या करने की घटना के बाद एक तरफ जहां उपायुक्त ने सिटी एसपी, एडीएम विधि व्यवस्था और अपर समाहर्ता के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है. वहीं दूसरी तरफ सोमवार को हत्याकांड की जांच को लेकर जेल एआईजी हमीद अख्तर, डीसी, एसएसपी, डीडीसी समेत कई अधिकारी पुलिस बल के साथ धनबाद मंडल कारा पहुंचे और घटना की जांच में जुट गये हैं. साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार की तलाश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-

मारपीट और गोली चालन मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद

धनबाद मण्डलकारा में बंद शार्प शूटर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी उसके पुराने गुर्गे आशीष रंजन ने ली है. आशीष रंजन एक समय अमन सिंह के लिए काम किया करता था.

बड़े भाई ने सीबीआई जांच की मांग की:-
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक अमन के बड़े भाई ने बताया कि आशीष रंजन ने ही उनके भाई की हत्या की है. सभी मामलों की वो सीबीआई जांच की मांग करते हैं.

विधायक ने उठाए सरकार पर सवाल:-
गोलीबारी की घटना के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए.

कई सवाल अब भी अनसुलझे :-
वंही रविवार को मण्डल कारा में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या के बाद कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं. मसलन जेल में हथियार पहुंचना. हत्या में प्रयुक्त हथियार का बरामद नहीं होना और हत्या का कारण, जैसी बातों पर जांच कर रहे हैं.

रांची से आई जांच टीम :-
हालांकि रांची से आई टीम सभी मामलों पर जांच पड़ताल करने मे जुट गई है. डीसी, एसएसपी, डीडीसी सहित अन्य पदाधिकारी भी जेल के अंदर पहुंच गए हैं और सघन जांच जारी है.

अब देखना होगा कि पूरे रहस्य से पर्दा कितनी जल्दी उठ पाता है और उठ रहे तमाम सवालों का कितना जल्दी जवाब मिल पाता है यह देखने वाली बात होगी.

http://मारपीट और गोली चालन मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version