Chaibasa (SHITAL BAGE) :-  चाईबासा सनशाइन होटल में झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष सह पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में ए जी एम व कार्यकरणी की बैठक हुई. जिसमें गत वर्ष का वार्षिक आय व्यय जे एफ ए के महासचिव गुलाम रब्बानी ने प्रस्तुत किया गया.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa News : तीन होनहार फुटबॉल सितारे जमशेदपुर एफसी में शामिल, लालसिंह पुरती बनाए गए कप्तान

बैठक में निर्णय सत्र 2023 -24 का अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गढ़वा में सितम्बर में आयोजित किया जाएगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विभिन्न जिलों से आए सचिव को संबोधित करते हुए कहा झारखंड सरकार के साथ मिलकर राज्य में फुटबॉल को आगे बढ़ने पर जोर दिया है. खिलाड़ियों को सरकार के तरफ से हर तरफ से सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत, प्रखण्ड में खेल मैदान बनाया जायेगा. हर जिले को फुटबॉल व अन्य विभिन्न खेलों के लिए भी सरकार के तरफ से सहयोग किया जायेगा. हर जिला में फुटबॉल एसोसिएशन का अपना कार्यलय बनाने व खेल मैदान बनाने पर जोर दिया गया है. सत्र 2023 24 का सभी मैचों का आयोजन अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता गढ़वा में आयोजित किया जाएगा.

बैठक में जे एफ ए के अध्यक्ष सह पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, वरीय उपाध्यक्ष मुकल विनय चौधरी, उपाध्यक्ष सागर उराँव, मुस्तफा आजाद, महासचिव गुलाम रब्बानी सहसचिव शक्ति कुमार धल कोषध्यक्ष इम्तियाज खान, कार्यकारणी कुलचंद्र कुजूर, विभिन्न जिले से आये सचिवों में चंद्रदेव सिंह, अनिल कुमार मरांडी, आसिफ नईम, संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद दिलदार अंसारी, आलोक मिश्रा, विष्णु टू डू नवनीत ओझा राज किशोर पासवान, अनिल कुमार सोवइन और एस जाहिद अहमद, सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों में पदाधिकारियों में टी के मित्रा, बाबू भट्टाचार्य, अनिल लकड़ा, अर्जुन बानरा, ई हक , सुबोध खंडाइत, लव आल्डा, मानकी कुदादा, जितेन्द्र बारी, मालती मुंडा, कोमलता बिरुली, खुश्बू हेस्सा उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंच संचालन शीतल सुगन्धिनी बागे ने किया.

इसे भी पढ़ें :- http://राहुल गांधी को मिली राहत सत्य और न्याय की जीत : कांग्रेस, कांग्रेसियों ने किया खुशी का इजहार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version