Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिम बंगाल के यादवपुर विश्वविद्यालय कैंपस में लोकतांत्रिक अधिकार के लिए आंदोलनरत छात्रों के ऊपर बंगाल शिक्षा मंत्री के काफ़िले द्वारा गाड़ी चढाना और इस घटना के खिलाफ़ विगत कल आंदोलन कर रहे बंगाल के तमाम कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में विरोध जता रहे छात्रों पर तृणमूल कांग्रेस के छात्र परिषद के गुंडो और पुलिस द्वारा किए गए बर्बर आक्रमण के खिलाफ एआईडीएसओ पश्चिमी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सगुन हाँसदा के नेतृत्व में आज टाटा कॉलेज के समक्ष प्लाकार्ड प्रदर्शन सहित विरोध जताया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : AIDSO पश्चिमी सिंहभूम ने मनाया 69 वां स्थापना दिवस
इस घटना के खिलाफ AIDSO के महासचिव शिवाशीष प्रहराज का कहना है की गत 1 मार्च को जादवपुर विश्वविद्यालय में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री के काफिले ने बर्बरता से उन छात्रों पर गाड़ी चढ़ा दी जो छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे थे. इस बर्बर और अपराधिक रवैया के विरोध में 3 मार्च को एआईडीएसओ की बंगाल राज्य कमेटी के आह्वान पर आयोजित राज्यव्यापी कॉलेज-विश्वविद्यालय छात्र हड़ताल को पश्चिम बंगाल के छात्र समुदाय ने पूर्ण समर्थन देते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न किया. सभी छात्र ने दोषियों को उदाहरणमूलक सजा देने और कैंपस में भय और भ्रष्टाचार की संस्कृति को समाप्त करने के लिए आवाज़ को बुलन्द करने की मांग उठाई. राज्यभर में, केवल परीक्षा देने वाले छात्रों को छोड़कर, सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों ने स्वत: स्फूर्त रूप से कक्षाओं का बहिष्कार कर इस हड़ताल का समर्थन किया.
इसी दौरान जब हड़ताल के समर्थन में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किये जा रहे थे. तब सत्तारूढ़ पार्टी के छात्र संगठन टीएमसीपी और टीएमसी समर्थित गुंडों ने कई जगहों पर प्रदर्शनकारी छात्रों पर हमले किए. जिसमें राज्य की पुलिस ने भी टीएमसीपी के साथ सहभागिता निभाते हुए छात्रों के साथ मारपीट की. इन हमलों में एआईडीएसओ के 35 कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिनमें से 13 को गंभीर चोटें आईं हैं. इसके अलावा, पूरे राज्य में संगठन के 11 नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटा गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया. वहीं देर शाम जादवपुर यूनिवर्सिटी गेट पर ABVP द्वारा भी छात्रों पर हमला किया गया और वामपंथी छात्र संगठनों के झंडे-बैनर, पोस्टर फाड़े गए. लेकिन सभी छात्रों ने हिम्मत से इसका सामना किया और अपना विरोध दर्ज किया.
एआईडीएसओ की केंद्रीय परिषद उन सभी छात्रों को क्रांतिकारी शुभकामनाएं देती हैं जिन्होंने सभी हमलों और बाधाओं का डटकर सामना करते हुए इस हड़ताल में भाग लिया. साथ ही, हम टीएमसीपी के गुंडों और पुलिस द्वारा किए गए संयुक्त हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और इन हमलों में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों और टीएमसीपी-टीएमसी सदस्यों को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं.

इन बर्बरतापूर्ण हमलों के विरोध में, संगठन ने आज 4 मार्च को “देशव्यापी शपथ दिवस” आयोजित करने का आह्वान किया है, और शैक्षणिक संस्थानों मे फैले भय और भ्रष्टाचार के माहौल के खिलाफ चल रहे प्रतिरोध आंदोलनों के साथ एकजुटता प्रकट करने की ऑपील किया है. क्योंकि ऐसे ही दहशत और भ्रष्टाचार के गिरोह आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में मेडिकल छात्रा अभया के बलात्कार और हत्या जैसी नृशंस घटनाओं को जन्म देते हैं.
संगठन ने विशेष रूप से छात्र समुदाय से और आम जनता से अपील किया है कि वे सभी कॉलेज-विश्वविद्यालय परिसरों में लोकतांत्रिक और निष्पक्ष ढंग से छात्र संघ चुनावों के आयोजन की मांग का समर्थन करें, ताकि कैंपस में लोकतंत्र जीवित रह सके. इस तरह न्यायोचित अधिकारों की मांग की आवाज को दबाने के ऐसे किसी भी षडयंत्र के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने के लिए संगठन ने सभी को आह्वान किया है”.
इसे भी पढ़ें : http://शैक्षणिक समस्याओं को लेकर AIDSO का सातवां राज्य सम्मेलन एवं नई राज्य कमिटी का हुआ गठन