Chaibasa:- ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन चाईबासा इकाई ने शहीद पार्क के निकट स्थित शहीद चौक पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम किया.

शहीदों को श्रद्धांजलि देते – AIDSO

इसे भी पढ़ें:- http://Saraikela DIG Inspection: डीआईजी ने किया सरायकेला एसडीपीओ ऑफिस का निरीक्षण, रामनवमी को लेकर विशेष सतर्कता का निर्देश

 

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन पूरे देश भर में भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के बलिदान और उनके विचार को गांव, शहर, चौक -चौराहे हर स्कूल कॉलेज एवं देश के कोने-कोने तक ले जाने की कोशिश कर रही है. ताकि लोगों के अंदर न्याय-नीति, मूल्यबोध की भावना जगे और समाज को सभ्य, सुंदर और बेहतर बनाया जाए. इसी के साथ एआईडीएसओ चाईबासा इकाई द्वारा शहीद पार्क के निकट स्थित शहीद चौक पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई एवं नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम किया गया. साथ ही साथ चौक के आसपास के दुकानदारों और राहगीरों छात्र-छात्राओं को भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का बैच पहनाया गया एवं कोष संग्रह का कार्यक्रम भी किया गया. तत्पश्चात विद्यालयों में जाकर भगत सिंह के छवि पर माल्यार्पण और बच्चों के साथ भगत सिंह के जीवन संघर्ष पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में एआईडीएसओ राज्य उपाध्यक्ष रिंकी बंश्रीयार, गुड्डू चांद, सुब्रत दत्ता, शताब्दी दत्ता, नूतन बानरा, सत्येन मोहंता, सगुन हांसदा, जतिन दास, मनवीर लेयांगी, प्रीति महतो, पिंकी महतो आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://Seraikela arrest: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रचा पति के हत्या की साजिश ,दोनो गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version