Adityapur : अखिल भारतीय पंचायत परिषद के द्वारा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महाससचिव अजय सिंह का एस टाइप चौक पर ढोल नगाड़े व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. 
स्वागत के बाद एस टाइप चौक से शेरे पंजाब चौक तक पदयात्रा कर चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर फूल माला पहना कर श्रद्धांजलि दी
अजय सिंह , महासचिव , कांग्रेस प्रदेश
इस मौके पर पंचायत परिषद कार्यकर्ताओं को अजय सिंह ने संबोधित किया. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अजय सिंह ने कहा कि जो दायित्व उन्हें संगठन ने सौंपी है उसका वे तन मन से निर्वहन करेंगे. संगठन की मजबूती उनकी प्राथमिकता रहेगी, उन्होंने कहा कि नए के साथ पुराने कांग्रेसियों को मान सम्मान देने का काम वे करेंगे. इस स्वागत समारोह में पंचायत परिषद के पदाधिकारी खुर्शीद आलम, दीपक महतो, विशाल सिंह, विक्की बानरा, विधान महतो, आकाश यादव, युवराज सिंह, कुन्दन कुमार, राजा बाउरी, रामचंद्र चाकी, मो समीर, वसीम, अशोक यादव आदि शामिल रहे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version