Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर के कदमा भाटिया बस्ती निवासी आजसू से निष्कासित ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आजसू नेता ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने एक आदिवासी महिला और उनकी बेटी की बेदम पिटाई करने का आरोप है. ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की गिरफ्तारी मंगलवार रात मंगल अखाड़ा से की गई है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Pride Advocate: जमशेदपुर का युवा अधिवक्ता श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा को समर्पित, सुप्रीम कोर्ट में श्रमिकों के मुद्दें पर करवाया नोटिस

ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह (फ़ाइल फोटो)

आदिवासी महिला और उसकी बेटी की पिटाई का है आरोप

पुलिस ने मुन्ना सिंह का मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है. आजसू नेता ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने एक आदिवासी महिला और उनकी बेटी की बेदम पिटाई करने का आरोप है.

विधायक ने की थी गिरफ्तारी की मांग

कुछ दिनों पूर्व ही पिटाई का वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया था. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. इस घटना के बाद कदमा थाना में एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी समेत कई लोगों ने गिरफ्तारी की मांग की थी.

आजसू पार्टी ने भी किया निष्कासित

जिसके बाद आजसू ने मुन्ना सिंह को आजसू पार्टी के सारे पदों से हटाते हुए पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया था. सीएम ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पकड़ने के आदेश दिए थे.

इसे भी पढ़ें : http://विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर बोड़ाम – पटमदा और जमशेदपुर प्रखंड की 4 सड़कों के निर्माण हेतु मिली स्वीकृति

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version