Chaibasa :- हेमंत सरकार की वादा खिलाफी को लेकर आजसु पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में मंगलवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टोंटो के माध्यम से महामहिम राजपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

इसे भी पढ़ें :- सारंडा मंडल की हुई बैठक, भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा आजसू का दामन

आजसु ने अपने ज्ञापन में कहा है कि झारखण्ड का हेमंत सरकार पूर्ण रुप से जन विरोधी है. चुनाव के समय जनता से जो वादा किया गया था वह एक भी पूरा नहीं किया है. केवल व केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम किया गया है.

राज्य में सरकार बनाने से पहले झामुमो ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए थे, कि राज्य में चार उपराजधानी बनाया जाएगा, महिलाओं को बिषेशाधिकार, स्थानीय को 25 करोड़ तक का टेन्डर देना, सरकार बनते के साथ ही 5 लाख लोगों को नौकरी देना, शहीदों के जन्मस्थल को पर्यटन स्थल घोषित करना,गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाली महिलाओं को प्रतिमाह 2 हजार भत्ता देना, हर गरीब परिवार को प्रतिबर्ष 72 हजार का सहयोग राशि देना, शहरी गरीबों को मुफ्त पेयजल का व्यवस्था करना,गढ़वा, चाईबासा, पलामु, साहेबगंज, गिरीडिह, दुमका, देवघर को विश्वस्तरीय शहर बनाने का वादा हेमंत सरकार द्वारा किया गया था.

इसके बावजूद आज तक पूरा नहीं किया गया. हेमंत सरकार की इस जन विरोधी व वादा खिलाफी नीति के विरोध में आजसु पार्टी चरणबद्ध तरीके से जन आंदोलन करेगी. जिसकी जिम्मेदारी केवल हेमंत सरकार की होगी. जिला प्रधान सचिव चंद्रमोहन सिंकु, जिला अनुसूचित जनजाति उपाध्यक्ष महेन्द्र नाथ लागुरी, प्रताप दास, प्रीतम दास, सिंगराय लागुरी, गौरव लाजुरी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

इसे भी पढ़ें :- http://कुड़मी को आदिवासी बनाने की माँग का पुरजोर विरोध, 18 नबंवर को किया जाएगा विरोध प्रदर्शन – एलएन गागराई

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version