© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
Table of Contents
Toggle
वहीं विश्वविद्यालय आजसू अध्यक्ष विशाल महतो ने बताया कि झारखंड सरकार ने नियोजन के लिए दो जेनरिक पेपर अनिवार्य कर दिया है और धनबाद बोकारो के वैसे छात्र जिन्होंने विनोबा भावे विश्वविद्यालय से पूर्व में परीक्षा दिया था उन लोगों की परीक्षा वही विश्वविद्यालय अब नहीं ले रहा. ऐसे में अब जिम्मेदारी बीबीएमकेयू प्रशासन की बन जाती है कि धनबाद बोकारो के उन छात्रों की जेनरिक विषय की परीक्षा यहां संपन्न कराएं. साथ ही वैसे छात्र जिन्होंने यहां से पढ़ाई की है उनके लिए भी जेनरिक विषय की अब तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है. इतना ही नहीं सेमेस्टर वन की परीक्षा में 30,000 फेल छात्रों पर अब तक कोई निर्णय नहीं आया है. B.ed कॉलेजों में व्यापक पैमाने पर छात्रों के साथ धोखा हो रहा है मूल्यांकन में अनियमितता बरती जा रही है और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है. ऐसे में आज राजभवन से जांच BBMKU पहुंची टीम से मिलने की कोशिश करेंगे और विश्वविद्यालय प्रबंधन की खामियों को उजागर करेंगे.