Chandil (चांडिल) : सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक समीर महतो के नेतृत्व में मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपकर सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कक्षा भवनों में पर्याप्त संख्या में पंखा लगाने व लड़कों का शौचालय में हुए गंदगी का अंबार पर ध्यानाकृष्ट कराते हुए अविलंब कारवाई करने का मांग किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Chandil cyber criminal arrested: तीन साइबर ठग चढ़े चांडिल पुलिस के हत्थे

ज्ञापन सौंपते विद्यार्थी

ज्ञापन में बताया गया है कि सिंहभूम कॉलेज चांडिल में पर्याप्त पंखा नही रहने से परीक्षार्थियों को उमस भरी गर्मी में परीक्षा लिखने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लड़कों का शौचालय में साफ सफाई के अभाव में कचड़ा जम जाने से लड़कों को खुले में ही पेशाब करना पड़ रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक समीर महतो ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया और पर्याप्त पंखा लगाने तथा जल्द से जल्द शौचालय का साफ सफाई कराने का मांग किया गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को गर्मी में परीक्षा लिखने में काफी असुविधा हो रही है इसलिए जितना जल्दी हो सके इसको दुरस्त किया जाए. उन्होंने कहा कि शौचालय में कचड़ा से परेशान लड़के बाहर में पेशाब करते हैं, जिससे गंदगी फैल रहा है. जिससे कॉलेज परिसर में हालत ऐसी हो गई है कि सिंहभूम कॉलेज परिसर में दुर्गंध से बीमारी फैलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

मौके पर दयामय महतो, समित कुमार महतो, लालटु गोराई, राकेश कुमार, संजय महतो, जानकी प्रामाणिक, मुकेश, यशपाल महतो आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://Missing Aircraft : लापता विमान को खोजने विशाखापट्टनम से पहुंची नेवी की टीम, ट्रेनी पायलट शुब्रोदीप दत्ता का शव बरामद, चांडिल डैम में सर्च ऑपरेशन शुरू

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version