जादूगोड़ा : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भावे राम मंदिर उद्घाटन सह प्रतिमा स्थापन कार्यक्रम के आमंत्रण के लिए रामजन्मभूमि से जादूगोड़ा पहुंचे अक्षत कलश को भ्रमण करवाते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने यूसिल शिव मंदिर जादूगोड़ा में स्थापित किया.
तय कार्यक्रम के अनुसार विहिप के कार्यकर्त्ताओ ने आमंत्रण अक्षत कलश को लेकर शिव मंदिर के पुजारी ददन पाण्डेय को सौंपा तथा उसे मंदिर में स्थापित करने का आग्रह किया. इसके बाद सभी रामभक्तों ने जय श्री राम का उद्घोष किया .
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विहिप के सक्रीय कार्यकर्त्ता राजेश कुमार ने बताया की आगामी 22 जनवरी को श्री रामजन्मभूमि में आयोजित होने वाले मंदिर के स्थापना समारोह को लेकर घर -घर अक्षत के साथ आमंत्रण-पत्र बांटा जा रहा है. इस दिन को ख़ास बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जायगा . उन्होंने सभी हिन्दू धर्मावलम्बियों से अपील किया की 22 जनवरी को सभी लोग अपने -अपने घरों के बाहर 11 दीपक जरुर जलाये तथा मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर पूरे माहौल को राममय कर दे. उन्होंने कहा की वे सभी लोग जो इस आन्दोलन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष से जुड़े हुए है या थे उन सभी का सपना अब साकार होने जा रहा है. यह पूरे देश के हिन्दुओं के लिए गौरव की बात है.
इस मौके पर राजनाथ मिस्त्री, मृत्युंजय किशोर दुबे, अनूप डे,राजेन्द्र प्रसाद,संजय सिंह,रणजीत सिंह,अनिल कुमार सिंह,सहित विहिप के अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.