Chaibasa :- अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (All Jharkhand Primary Teachers Association -AJPTA) जिला कार्यकारिणी पश्चिमी सिंहभूम की बैठक नगरपालिका मध्य विद्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में राज्य उपाध्यक्ष दीपक दत्ता, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष माणिक,उपाध्यक्ष देवेंद्र साव, कोल्हान प्रमंडल कोषाध्यक्ष अस्विनी मिश्रा की गरिमामय उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:- अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक की नई कमिटी का गठन, उपेंद्र सिंह अध्यक्ष एवं असीम कुमार महासचिव बने

जिला कमिटी द्वारा शिक्षा सचिव के प्रोनीति सम्बन्धी हालिया तुगलकी ,पुराने शिक्षको के मान मर्दन करने वाली मार्गदर्शन सम्बन्धी पत्र से उत्पन्न विषम परिस्तिथि पर चर्चा, संघ की इस पत्र के विरोध में सड़क से ले कर न्यायलय तक संघर्ष करने की प्रतिबद्धता को ले कर हुई. इस आपात बैठक को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष दीपक दत्ता पत्र की बारीकियों और आगे राज्य संघ के आंदोलन के बारे विस्तार से बताया.

इस पत्र के विरोध मे संघ न्यायलय से लेकर सड़क तक उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा. इसकी जानकारी दी. चंद शिक्षको को फेवर पहुंचाने के कुत्शित प्रयास की बैठक में घोर निंदा करते हुए बढ़चढ़कर राज्य संघ को आगामी न्यायालय से ले कर आंदोलन में तन मन धन से सहयोग का निर्णय लिया गया। अब ये लड़ाई प्रोन्नति से बढ़कर 20 /25 साल से सेवा दे रहे शिक्षको के मान-सम्मान की लड़ाई बन चुकी है। जिसे हर हाल में जितने के ajptian संकल्प का उपस्थित साथियों ने उदघोष किया.


हम लड़ेंगे …हम जीतेंगे… साथी, हम वो इन्किलाब है जिसे झुकाने वाले कई अधिकारी आये, पर झुका नहीं पाए. जय AJPTA

http://अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश इकाई ने 19 नवंबर को मुख्यमंत्री के आवास घेराव करने का लिया निर्णय

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version