Chaibasa:- झारखंड राज्य राजस्व निरीक्षक संघ के बैनर तले अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी राजस्व निरीक्षक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे राजस्व निरीक्षक ने कहा कि सरकार यथाशीघ्र उनकी 11 सूत्री मांगों को पूरा करें.

राजस्व उप निरीक्षक संघ की मांग है कि उप निरीक्षकों को ए ग्रेड पे 2400 दिया जाए व 3 वर्षों के बाद 2800 कर दिया जाए. सरकार के साथ हुए समझौते के अनुसार अंचल निरीक्षकों की सीधी बहाली पर रोक लगाते हुए 50% पदों पर को राजस्व उप निरीक्षकों को वरीयता के आधार पर नियुक्त किया जाए. प्रतियोगिता परीक्षा में कार्य अनुभव 10 वर्ष की जगह 5 वर्ष किया जाए. राजस्व प्रॉटोकाल एक्ट लागू किया जाए. राजस्व उप निरीक्षक को 10 अक्टूबर 2019 से लैपटॉप एवं नेट की सुविधा का खर्च दिया जाए. राजस्व निरीक्षकों के पद पर अविलंब नियुक्ति की जाए.

इन मांगों के अलावा अन्य कुछ मांगे भी शामिल हैं. जिन्हें इन 11 सूत्री मांगों में शामिल किया गया है. वहीं, संघ के जिलाध्यक्ष लखविंदर मांझी ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक राजस्व उप निरीक्षक इस संघ के बैनर तले हड़ताल पर बने रहेंगे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version