Adityapur: आदित्यपुर थाना के निजी चालक बबलू वर्मा द्वारा अवैध वसूली और स्थानीय गुमटी बस्ती वासियों को धमकाए जाने का आरोप वार्ड 18 के लोगों ने कोल्हान डीआईजी से किया है. इस संबंध में 40 से भी अधिक बस्ती वासियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए शिकायत पत्र डीआईजी को भेजा गया है।

शिकायत पत्र के माध्यम से स्थानीय बस्ती वासियों ने बताया कि थाना से सटे वार्ड 18 के रहने वाले निजी चालक बबलू वर्मा जो दिन में आदित्यपुर थाना प्रभारी के निजी चालक के तौर पर कार्य करता है. जबकि रात में थाना गश्ती दल का गाड़ी चलाता है उसके द्वारा बस्ती वासियों को धमकाया जाता है और अवैध वसूली की जाती है.आदित्यपुर गुमटी बस्तीवासियों ने विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व में भी जब सूरज सिंह मुंडा की हत्या आदित्यपुर थाना के चालक बबलू वर्मा के दो भगना आमू दास व सौरभ दास के साथ परिवार के विभिन्न सदस्यों टिंकू दास ,साहिल दास, गोलू दास द्वारा गोली मार कर दी गई थी तब भी बस्तिवासिय के द्वारा थाना का घेराव कर चालक बबलू वर्मा को थाना से हटाने की मांग की गई थी. उस वक़्त थाना प्रभारी ने लोगो को विश्वास दिलाते हुए वादा किया था कि बबलू वर्मा को थाना से हटा दिया जायेगा पर सूरज सिंह मुंडा के हत्या के बाद कुछ दिनों तक थाना से गायब रहने के बाद बबलू वर्मा थाना में फिर से पूरी तरह सक्रिय हो गया. जिसके बाद बस्तीवाशियो के द्वारा  इस बात की लिखित शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक से भी किया गया. लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही न होते देख बस्तिवासियो ने चालक बबलू वर्मा के हरकतों से परेशान होकर अब पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रतिलिपि जिला पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नाम पत्र लिख कर निजी चालक को थाना से हटाने की मांग किया है और बताया कि जब तक चालक को थाना से निकाल कर उसके द्वारा अपराध और अपराधियों को बढ़ावा देने के कार्य को नही रोक जाएगा तब तक विभिन्न संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत करते रहेंगे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version