1

Chaibasa (चाईबासा) : राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य राजाराम गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण हेतु पश्चिमी सिंहभूम जिले में ट्रिपल टेस्ट को लेकर डोर टू डोर सर्वे से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव के द्वारा, सदस्य गण नंदकिशोर मेहता व लक्ष्मण यादव की मौजूदगी में चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र चंद मात्र वार्डो का निरीक्षण किया गया.

Adityapur SC ST Codination Committee: एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति ने मनाई अंबेडकर जयन्ती,घोड़ा रथ के साथ निकली रैली,  न्याय सभा आयोजित

वही ओबीसी मोर्चा के जिले के पदाधिकारियों के साथ-साथ ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों को पिछड़ा जाति आयोग के अध्यक्ष के आगमन की कोई सूचना नहीं थी. यह पहली बार ऐसा हुआ हैं. इससे पूर्व जब भी चाईबासा में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का आगमन होता था तो पिछड़ा समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों की इसकी सूचना नगर परिषद/ प्रशासन द्वारा दी जाती थी. पिछड़ा समाज की क्या समस्याएं हैं, पिछड़ा समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के द्वारा समस्याओं को लिखित रूप से अध्यक्ष के समझ रखा जाता था. इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री को पत्राचार कर भेदभावपूर्ण नीति को लेकर उन्हें अवगत कराया जाएगा.

http://नियुक्ति में ओबीसी को उम्र सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिले – राजाराम गुप्ता

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version