Chaibasa :- राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की बैठक सोमवार को चाईबासा में मोर्चा के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से जल्द ही राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के क्रियाकलापों में और अधिक गतिविधियों में विस्तार को लेकर चर्चा की गई.
अधिवक्ता राजा राम गुप्ता
बैठक में राजाराम गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक 27% आरक्षण के प्रस्ताव को पारित कर ओबीसी वर्ग के काफी महत्वपूर्ण पहल की है. वही राज्य में प. सिंहभूम के साथ-साथ कई अन्य जिलों में ओबीसी का आरक्षण नही है. इसको लेकर भी सरकार को जल्द से जल्द उचित पहल करनी चाहिए. पूर्व से ओबीसी समुदाय के लोग उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. ओबीसी के 27% आरक्षण के प्रस्ताव पारित होने से ओबीसी को अपने हक और अधिकार की आस जगी है. वरिष्ठ अधिवक्ता व ओबीसी मोर्चा के सदस्य प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि 27% आरक्षण अभी झांकी है 52% अभी बाकी है. इसके लिए हम लोगों की लड़ाई अभी जारी है. बैठक में अधिवक्ता राजेश नाग, रत्नाकर प्रधान आदि मौजूद थे.