Chaibasa :- महिला कॉलेज चाईबासा में IQAC ( Internal Quality Assurance Cell) इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल / आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की ओर से 18 मार्च 2023 को Alumni Meet का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर एक बैठक रखा गया. बैठक में यह निश्चित किया गया कि एलुमिनी मीट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायगा. जिसकी लिंक कॉलेज वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध करा दी जाएगी. इस Alumni Meet में कॉलेज की पूर्ववर्ती छात्राओं को आमंत्रित किया जा रहा है. जिसकी तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी गई है.

मीटिंग में प्रिंसिपल ने कहा प्रत्येक शिक्षण संस्थान में एलुमनी मीट होना अति आवश्यक है. एल्युमिनी मीट के कई लाभ हैं, इससे पुराने छात्रों को अपने शिक्षण संस्थान में आने का मौका मिलता है. वहाँ की व्यवस्था को जानने का अवसर मिलता है. साथ ही छात्र जिस भी संस्थान से पढ़ कर निकले हैं वह उस संस्थान को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देते हैं.
IQAC समन्वयक डॉ अर्पित सुमन ने एलुमनी मीट के महत्व से अवगत कराया और कहा यह नैक एक्रेडिटेशन में बहुत अहम भूमिका निभाता है.
इस मीटिंग में अलग अलग कमिटियों का गठन किया गया, ताकि एलुमनी मीट का सफल आयोजन किया जा सके.

मीटिंग में महिला कॉलेज चाईबासा के सभी विभागाध्यक्ष डोरिस मिंज, मनीषा बिरुआ, डॉ ललिता सुंडी, डॉ अंजना सिंह, मोबारक करीम हाशमी, डॉ मीरा कुमारी, कुमारी मालती, डॉ अरुणा, सोनामाई सुंडी, चंद्रमोहन हेंब्रम, पप्पू यादव इत्यादि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version