Chaibasa:- दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल का एक प्रतिनीधि मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में चक्रधरपुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के मिश्रा से मुलाकात की. मंडल के सदुर क्षेत्र डांगुवापोसी रेल अस्पताल में पिछले 6 माह से बंद पड़ी एंबुलेंस सेवा को शुरू करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का आभार व्यक्त किया.

मेंस कांग्रेस ने अपने 108 वां स्थाई वार्त्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक जो 8 दिसंबर को मंडल मुख्यालय में संपन्न हुई थी. उसमें शामिल एजेंडा के तहत नोआमुंडी टिस्को अस्पताल में अब रेल कर्मचारियों को ओपीडी का रेफरल सुविधा शुरू कर दी गई है.
चक्रधरपुर मंडल के सब-डिवीजन अस्पतालों में स्टाफ नर्स की कमी को दूर करते हुए जहां ज्यादा वैकेंसी है वहां स्टाफ नर्स का पोस्टिंग किया जाएगा. ताकि स्टाफ नर्सों के ऊपर बढ़ते कार्य का बोझ को कम किया जा सके.

नए साल वर्ष 2023 के प्रथम सप्ताह में ब्रांच लाइन में कार्यरत रेल कर्मियों के लिए स्पेशल मेडिकल वैन के द्वारा चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जाएगा. मेंस कांग्रेस ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के मिश्रा का आभार व्यक्त किया कि पीएनएम में उठाए गए सभी मुद्दा ऊपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धरातल पर लाने का काम किया है. प्रतिनीधिमंडल में मंडल संयोजक के साथ केंद्रीय पदाधिकारी आर के मिश्रा और डांगोआपोसी के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version