Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना के अंतर्गत मारादिरी के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाए गए आईईडी बम विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में एक वृद्ध महिला आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़े:-

चाईबासा : नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 21 किलो के तीन आईईडी, बरामद कर किया गया नष्ट

बता दें कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाई जा रही है. नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में आइईडी लगाया गया था. जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गई एक वृद्ध महिला आइईडी की चपेट में आ गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद ही सुरक्षा बल घटना स्थल से शव लाने का प्रयास कर रहे हैं. मृतक वृद्ध महिला की पहचान अब तक नही हो सकी है. 

इधर, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों के द्वारा पूर्व में लगाए गए आइईडी की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है.

http://चाईबासा : नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 21 किलो के तीन आईईडी, बरामद कर किया गया नष्ट

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version