Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सियालजोड़ा पंचायत के जोगीनंदा गांव में 11 हजार वोल्ट के बिजली की तार के चपेट में आने से एक हथिनी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर हथिनी को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पहुंच रहे हैं.
मालूम हो कि आज से नहीं कई साल से यहां बिजली के तार झुलते नजर आ रहें है. लेकिन बिजली विभाग अधिकारी पदाधिकारी इस ओर ना ध्यान देतें है और ध्यान देने की जरूरत समझते है. जिसका खामियाजा मासूम हाथी को भुगतना पड़ा. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. ग्रामीणों के अनुसार बिजली के तार झुके होने के कारण एक मादा हथिनी की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. घटना जैंतगढ़ वीट के जुगीनंदा वन इलाके के हेसाडीपा गांव के पास हुई.
बिजली की तार की चपेट में आने वाले मृत हाथी का पोस्ट मार्टम करने के पश्चात अंतिम संस्कार किया गया. डी एफ ओ सत्यम कुमार और वन कर्मियों की मौजूदगी में पशु चिकित्सक कुंदन कुमार और उनकी टीम ने हथनी का पोस्ट मार्टम किया. पोस्ट मार्टम के पश्चात ग्रामीण मुंडा और ग्रामीणों के सुझाव पर जेसीबी मशीन द्वारा गढ़ा खोद कर हाथी के मृत शरीर को दफन किया गया.
डीएफओ सत्यम कुमार ने कहा हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है. पूर्व में भी तार की चपेट ने आने से पशुओं के मारने कि शिकायत मिली है. घटना ईलेक्ट्रिक सेंगिंग के कारण हुआ है. वाईल्ड एक्ट के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. बिजली विभाग के अभियंता के साथ बैठक कर उन्हे बिजली मे सुधार के लिए कहा जाएगा. यह क्षेत्र हथियों का क्षेत्र है. विभाग बिजली के तारों को दुरुस्त रखें. डॉक्टर कुंदन कुमार ने कहा मृत हाथी का पोस्ट मार्टम किया गया है. रिपोर्ट विभाग को दी जाएगी. हाथी के सुंड में बिजली आघात का घाव देखने को मिला है, पूरा रिपोर्ट विभाग को दिया जाएगा.