1

Chaibasa (चाईबासा) : संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपूंगुटू के प्रांगण में जाल की मीटिंग फादर किशोर लुगुन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बिंदुओं जाल की पुरानी कार्यकारी समिति विघटन, जाल के नए कार्यकारी समिति का गठन एंव अन्य बिंदु पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें : पश्चिमी सिंहभूम जिले में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का हुआ आगमन, संवाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

बैठक की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य फादर किशोर लुगुन की अध्यक्षता में छोटी प्रार्थना से हुई. इसके बाद फादर किशोर ने सभी का स्वागत करते हुए जाल कमेटी के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की सरहाना की एवं सचिव राउतु पूर्ति के द्वारा उत्कृष्ट रिपोर्ट राइटिंग एवं उनके अमूल्य योगदान के लिए पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इसी के साथ उन्हें जाल द्वारा किए गए कार्यों के बताने के लिए आमंत्रित किया गया.

राउतु पूर्ति ने बैठक के माध्यम से बताया कि फादर जॉन फर्नाडीज की अगुवाई में सर्वप्रथम Old Xaverian Association एक पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का संघ बनाया गया जो आगे चलकर जाल के रूप में परिवर्तित हुआ ।जिसका उद्देश्य संघ के द्वारा विद्यार्थियों को लाभान्वित करना तथा समाज एवं जन – कल्याण में योगदान देना है. जिसके तहत इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट, इंटर स्कूल एंड इंटर क्लास Quiz प्रतियोगिता, आपातकालीन स्थिति जैसे बाढ़ के समय विद्यार्थियों द्वारा सहायता का काम, विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक भ्रमण इत्यादि अनेकानेक कार्य हुए. लेकिन, बाद के वर्षों में विद्यालयी कार्यों में अत्यधिक सरकारी कार्यों एवं हस्तक्षेप के कारण यह कहीं बाधित हुआ जिसका उन्होंने खेद प्रकट किया. इसके बाद फादर किशोर ने कुशल अध्यक्ष आशीष झा को भी उनकी अभिव्यक्ति के लिए आमंत्रित किया. सर आशीष ने कहा कि XAAL WUJA (WORLD UNION OF JESUIT ALUMNI) और JAAI (JESUIT ALUMNI ASSOCIATION OF INDIA) का एक भाग है तथा हमारा जाल अभी तक पंजीकृत नहीं है अतः हमें इस दिशा में सर्वप्रथम कार्य करने की जरूरत है. इसके बाद अध्यक्ष फादर किशोर ने पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी के सदस्यों का नाम प्रस्तावित किया जिसका सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया. जिनके फादर पी डी था॓मस एस जे,संरक्षक, फादर किशोर लुगुन एस जे, अध्यक्ष, फादर संजय के एक्का,उपाध्यक्ष, डॉक्टर जगन्नाथ हेंब्रोम, कुलदीप कुजुर, डेजी लकड़ा, सचिव, हरि राम बस्के, प्रताप बिरुली, अमुल्य बालमुचू, ग्रेसी शांता तिर्की, रमेश दास, अजरा हेस्सा, दिलीप गुप्ता
आलोक भेंगरा, संजीव बालमुचू, सयुंक्त सचिव, एम के राजेन्द्र प्रकाश जोंको को बनाया गया.


कमेटी गठन के बाद अन्य बिंदुओं में फादर किशोर ने आने वाले दिनों में होने वाले विद्यालय के 75 वर्ष से जुबली को पंचवर्षीय जुबली के रूप में मानने को लेकर बात कही, जिसके तहत जुलाई महीने में Alumni टीचरों को विद्यालय बुलाया जाएगा और उसके बाद एडवोकेट को बुलाने की तैयारी है. इसके बाद सुश्री डेजी लकड़ा द्वारा जाल वेबसाइट के बारे में बताया गया कि वेबसाइट का लगभग 95% काम हो चुका है और जल्द ही अपडेट का काम भी शुरू हो जाएगा. इसके बाद जाल के संरक्षक फादर पी डी थाॅमस ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि वेबसाइट में रेगुलरली न्यूज पब्लिश होना चाहिए.

एरिया वाइज जाल मेंबर ग्रुप बनाए जाने की बात रखी एवं उनके द्वारा समय-समय पर कुछ कार्यक्रम जैसे मेडिकल कैंप ,फेस्टिवल प्रोग्राम, गरीबों के लिए शिक्षा इत्यादि की पहल करने को कहा. प्राचार्य द्वारा विद्यालय में मेडिकल क्लिनिक की बात पर डॉक्टर जगन्नाथ हेंब्रोम ने आगे बढ़ते हुए कहा कि मैं उसके लिए तैयार हूं. अंत में यह निर्णय लिया गया कि वर्ष में तीन बार अर्थात चार-चार महीना में एक बैठक होगी तथा आगे के कार्य योजना बनाई जाएगी. अगली बैठक का समय मई महीना के दूसरे या तीसरे रविवार को रखने को निर्धारित हुआ.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : अबुआ आवास योजना में भारी अनियमितता, योग्य लाभूक हो रहे हैं वंचित, ग्राम सभा से प्राथमिकता का कोई लाभ नहीं – बसंत महतो

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version