Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के लापरवाही पूर्ण कार्यशैली से नाराज जगन्नाथपुर भाग-1 जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया और मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने जिला परिषद बैठक का बहिष्कार कर क्षुब्ध ग्रामीणों के साथ जिला परिषद कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए. जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा की जिला में बड़े पैमाने पर चापाकाल खराब पड़ा हुआ है.

हाथियों के द्वारा क्षेत्र में फसलों का नुकसान हो रहा है मगर वन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा पीड़ित गांव के लोगों को टॉर्च-फटाका तक उपलब्ध नही कराया जा रहा है. हाटगमहरिया प्रखंड के दिकुबलकांड के राशन डीलर सीता यादव, सहेली महिला मंडल, तारणी महिला मंडल के लाइसेंस रद्द करने की मांग एक बड़े पैमाने पर राशन कटौती होने के मामले को लेकर बात कहा की पदाधिकारी जनता के समस्या के प्रति गंभीर नही है. वही मानसिंह तिरिया ने कहा की विभाग के पदाधिकारियों को जनता के सवालों के प्रति गंभीर होना होगा. ताकि लोगों का काम धरातल पर हो सके. क्षुब्ध ग्रामीण गांधी मैदान से पदयात्रा कर पूरे चाईबासा बाजार में जुलूस निकाल कर जिला परिषद कार्यालय का घेराव कर उप विकास आयुक्त होश में आओ, जिला आपूर्ति होश में आओ, सभी खराब पड़े चापाकलो को मरम्मत करना होगा आदि का नारा लगाया.

इस मौके पर पुष्पा मुंडा, शत्रुघन कुंकल, बंशीधर बिरुली, जोसेफ मुंडा, सुशील पूर्ति, सोनू गोप, मनोहर बारीक, तिर्शी पिंगूवा, कंदरपा बारीक, नरसिंह पूर्ति, कृष्णा तिरिया, कालिया मुंडा, सूरज मुंदुईया, कृष्णा बिरूली, सरस्वती साविया, आशा हेस्सा आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version