Chaibasa (चाईबासा) : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 26 नबंवर से शुरू होने वाले अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम की घोषणा कर दी गई है. दस दिनों तक चले कैंप एवं चयन मैच के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रुप से जिन पंद्रह खिलाड़ियों का चयन किया है.

इसे भी पढ़ें : एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग 2023-24, रायवल क्लब गुवा को पराजित कर मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब फाईनल में

चयनित खिलाड़ी

चयनित खिलाड़ियों में

प्रशांत कुमार गोप (कप्तान)
आमीर परवेज,
एहसास अहमद,
अली अशरफ होदा,
आर्यन गोप,
अयांश श्रीवास्तव,
चंदन प्रसाद,
चिराग सिंकु,
दिव्यांश यादव,
गगन विक्रांत टोपनो,
जयदीप बिरुली (विकेटकीपर),
क्रिस टांक,
प्रेम कुदादा,
शिवम लाल विश्वकर्मा,
सौम्यदीप राठौड़,
कोच : प्रणय विश्वकर्मा,
मैनेजर : तेजनाथ लकड़ा,

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि चयनित टीम 25 नबंवर को अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धनबाद रवाना होगी.


जेएससीए अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम का पहला मैच 26 नबंवर को रामगढ़ से तथा दूसरा मैच 27 नबंवर को पलामु से खेला जाएगा. इसी प्रकार तीसरा मैच धनबाद से 30 नबंबर को बोकारो में चौथा मैच 2 दिसंबर को खूँटी से तथा अंतिम लीग मैच 5 दिसंबर को दुमका से निर्धारित है. पश्चिमी सिंहभूम के अंतिम दो लीग मैच धनबाद में खेले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : http://एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग 2024-25, जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने फ्रेंडस कोल्टस को हराया

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version