Chaibasa : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 27 जनवरी से राँची एवं धनबाद में शुरु हो रहे अंतर जिला अंडर -19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम की घोषणा कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग 2024-25, जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने फ्रेंडस कोल्टस को हराया

खब्बू बल्लेबाज आमर्त्य चौधरी को टीम का कप्तान बनाया गया है। मधुसूदन तंतुबाई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय सीनियर चयन समिति की बैठक के पश्चात टीम की घोषणा की गई है। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि चयनकर्ताओं ने गत वर्ष संपन्न हुए अंतर जिला अंडर -19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता तथा वर्तमान सत्र में संपन्न हुए एस० आर० रूंगटा जिला क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया गया है। वैसे खिलाड़ी जिन्होने बोर्ड मैच में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है तथा अंडर-19 आयु वर्ग के हैं उन्हें सीधे टीम में जगह दी गई है। पूरी टीम इस प्रकार है:-

  1. आमर्त्य चौधरी – कप्तान
  2. डेविड सागर मुंडा
  3. साकेत कुमार सिंह
  4. सुमित शर्मा
  5. अनुज उरांव
  6. अंजनी कुमार यादव
  7. ललित सिंह भोज
  8. राहुल महतो (विकेटकीपर)
  9. गौरव कुमार सिंह
  10. आशीष कुमार सिंह
  11. पियुष त्यागी
  12. श्याम शर्मा
  13. रोहित बरजो
  14. हृतिक सेठ
  15. आदित्य राज
    जे० एस० सी० ए० अंतर जिला (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम के सारे मैच राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम का पहला मैच 28 जनवरी को धनबाद से, दूसरा मैच 29 जनवरी को गुमला से, तीसरा मैच 31 जनवरी को जमशेदपुर से तथा अंतिम लीग मैच 1 फरवरी को खूँटी से निर्धारित है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version