Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2022-23 की वार्षिक आम सभा बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम के एसआर रूंगटा पैविलियन में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने की.

इसे भी पढ़ें :- जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन, प्रधान ज़िला न्यायधीश भी हुए शामिल

वार्षिक आम सभा में सर्व प्रथम गत वर्ष की आम सभा के कार्यवाही की संपुष्टि की गई. तत्पश्चात संघ की वार्षिक रिपोर्ट को अनुमोदित किया गया. उपस्थित सभी सदस्यों ने सचिव द्वारा तैयार किए गए लगभग एक सौ पृष्ठ की वार्षिक रिपोर्ट को सराहा।आम सभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 की अंकेक्षित आय-व्यय को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया. आगामी वित्तीय बर्ष के लिए प्रबंधन समिति द्वारा पारित बजट पर व्यापक चर्चा के बाद सदस्यों ने हरी झंडी दे दी. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल अनुमानित आय लगभग तेरह लाख के विरूद्ध बारह लाख अस्सी हजार का खर्च है.

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने स्टेडियम में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सी सी टी बी कैमरा लगवाने का सुझाव दिया जिसे सदन ने सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान कर दी. गत रविवार को जिला क्रिकेट संघ के प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया.

महासचिव ने आगामी सत्र के लिए क्रिकेट का कैलेंडर सदन में अनुमोदन के लिए पटल पर रखा. सम्यक विचारोपरान्त प्रस्तावित कैलेंडर को सदन ने मंजूरी प्रदान कर दी. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि इस वर्ष फ्रेंडस क्लब चाईबासा जो जिला क्रिकेट संघ से निबंधित है, अपने स्थापना काल के 50 वर्ष पूरा करने जा रहा है. इस अवसर पर उक्त क्लब द्वारा एक टी-20 आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जो जिला क्रिकेट संघ से निबंधित होगा. यह प्रतियोगिता एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग की समाप्ति के बाद प्रारंभ होगी और जनवरी के दूसरे सप्ताह में इसका फाईनल मैच आयोजित होगा. जिला क्रिकेट संघ ने फ्रेंड्स क्लब चाईबासा को इसके लिए स्वीकृति भी प्रदान कर दी है.

उन्होने बताया कि 11 अक्तुबर से एस एस रूंगटा बी-डिविजन लीग के साथ क्रिकेट सत्र 2023-24 की शुरुआत होगी और 5 जून को समर क्रिकेट कैंप के साथ ही सत्र का समापन होगा. 11 मार्च से 30 अप्रैल तक लगभग डेढ़ माह तक जे एस सी ए प्रतियोगिताओं के लिए मैदान सुरक्षित रखा गया है.

http://सिंहपोखरिया से बालंडिया सड़क का मरम्मतीकरण शीघ्र हो : सांसद गीता कोड़ा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version