चाईबासा | 25 जनवरी 2026 (रविवार)
पश्चिमी सिंहभूम जिला निषाद समाज का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज–2026 आगामी 25 जनवरी 2026, रविवार को लुपंगुटू, चाईबासा में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस आशय का निर्णय स्थानीय शीतला मंदिर, बड़ा निमडीह, चाईबासा परिसर में आयोजित निषाद समाज की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन पूरे उत्साह और एकजुटता के साथ किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी परिवार भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
खेल, संस्कृति और सामाजिक एकजुटता पर रहेगा विशेष फोकस
वनभोज कार्यक्रम के दौरान पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सके। छोटे बच्चों के लिए विशेष मनोरंजक एवं रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इसके साथ ही समाज के लोगों के बीच शादी-ब्याह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिससे सामाजिक समन्वय को मजबूती मिले। कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की जाएंगी।
हक और अधिकार के प्रति जागरूकता का आह्वान
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि निषाद समाज आज भी कई क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है। ऐसे में समाज को संगठित होकर अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। वार्षिक मिलन समारोह के माध्यम से समाज में एकजुटता और सामाजिक चेतना को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
समाज के वृद्धों के लिए कंबल वितरण
कार्यक्रम के दौरान समाज के वृद्धजनों के बीच कंबल वितरण भी किया जाएगा, जिससे सामाजिक सरोकार और सेवा भावना को बढ़ावा मिले।
कार्यक्रम को लेकर उत्साह
वनभोज एवं मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का विशेष योगदान और सहयोग मिल रहा है। निषाद समाज ने जिले के सभी समाजजनों से इस आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित
बैठक में बसंती देवी, सुनीता देवी, मृदुला रानी, राजू निषाद, ललन निषाद, जगदीश निषाद, हेमराज निषाद, निर्मल निषाद, छोटे निषाद, महेंद्र निषाद सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।








