Kiriburu: – किरीबुरू पूर्वी पंचायत स्थित राजीकीय मध्य विद्यालय बरायबुरू में सोमवार की रात असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल के रसोई घर मे रखे राशन को तहस नहस कर दिया. प्रतिदिन की तरह स्कूल के समय शिक्षक स्कूल पहुंचे तो देखा कि रसोई घर में रखी राशन की सामग्री बिखरी हुई है. स्कूल में घुसे असामाजिक तत्वों के द्वारा रात में रसोई घर की खिड़की से घुसकर बच्चों के लिए रखें चावल, दाल, अंडे आदि रसोईघर के चूल्हे पर ही पकाकर खाया और कई सामग्रियों को तहस-नहस कर दिया कई अंडे को वही तोड़ कर फेंक दिया. इसके अलावा वहां कई शराब की बोतलें भी बरामद हुई है जिससे यह प्रतीत होता है कि असामाजिक तत्व स्कूल परिसर में अक्सर बैठकर शराब का सेवन करते हैं एवं शराब की बोतलें इधर-उधर फेंक देते हैं या फिर तोड़ देते हैं. शिक्षकों ने इसकी जानकारी किरीबुरू पूर्वी मुखिया मंगल सिंह गिलुवा को दी. मंगल सिंह गिलुवा ने स्कूल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं शिक्षकों को किरीबुरू थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा.

किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने कहा कि स्कूल में इस तरह की हरकत करने सही नही है, असमजिकतत्वों के द्वारा स्कूल प्रांगण में इस तरह का करना उचित नही है. स्थानीय पुलिस प्रसाशन भी समय समय पर क्षेत्र में गश्त लगाए. जिससे असमजिकतत्वों के अंदर कानून का भय हो और इस तरह के हरकत दुबारा न घटित हो.

इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, अजय कुमार पांडेय , नीलिमा दोराईबुरु, कमला चम्पिया, गौरी महाकुड, सिलवंती आदि शिक्षक उपस्थित थे.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version