चाईबासा : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी क्रमशः चाईबासा, मझगांव तथा मनोहरपुर की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई.
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों को बूथ स्तर पर एजेंट नियुक्त करने की अनुमति दी गयी है. उन्होंने कहा कि ये एजेंट मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन कार्यों में सहयोग करेंगे और संबंधित बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए राजनीतिक दलों को अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से बीएलए की नियुक्ति करनी होगी.
इसके लिए आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र बीएलए- 2 का प्रयोग अनिवार्य होगा, जिस पर अधिकृत व्यक्ति के मूल हस्ताक्षर आवश्यक होंगे, जिनके लिए बीएलए की नियुक्ति जरूरी है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया.
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मझगांव सह उपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मझगांव सह भू-अर्जन पदाधिकारी लिली एनोला लकड़ा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी चाईबासा सह अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो की अनुपस्थिति में अंचलाधिकारी सदर उपेन्द्र कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस से त्रिशानु राय, झामुमो से ईकबाल अहमद, भाजपा से रंजन प्रसाद, राजद से मो.अलताब, बसपा से जेम्स हेम्ब्रम मौजूद थे. http://रोट्रैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा का अधिष्ठापन समारोह संपन्न, विनय लोधा ने अध्यक्ष एवं केशव दोदराजका ने सचिव पद की शपथ ली