Ranchi : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 में मीडिया कर्मियों को ‘आवश्यक श्रेणी’ में रखा गया है. चुनाव कवरेज के दौरान अपने कर्तव्य पर उपस्थित सभी वैसे मीडिया कर्मी, जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कवरेज के लिए ‘‘प्राधिकार पत्र‘‘ जारी किया गया है. इस बार पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

महिला कॉलेज चाईबासा की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर निकाली रैली, मतदान के लिए किया प्रेरित

कैसे प्राप्त करें पोस्टल बैलेट –

मीडिया कर्मी अपने संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय से फॉर्म 12डी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अधिकृत वेबसाइट से फॉर्म 12डी डाउनलोड किया जा सकता है.

 

फॉर्म कहां और कैसे करें जमा –

चुनाव की अधिसूचना के 5 दिनों के भीतर नोडल पदाधिकारी के प्रमाण पत्र के साथ उक्त फॉर्म को संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया जाएगा.

 

पोस्टल बैलेट के माध्यम से कब करना है मतदान –

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस के 6 दिन पूर्व से निर्धारित मतदान दिवस के 3 दिन पूर्व तक मीडिया कर्मी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण वोट दे सकते हैं. उक्त 3 दिनों के दौरान पोस्टल बैलेट केन्द्र सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यरत रहेंगे. पोस्टल बैलेट केन्द्र संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया जायेगा. जहां मीडिया कर्मियों को भरे हुए पोस्टल बैलेट जमा करना होगा.

http://Adityapur Voting Awareness:लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन गंभीर ,फैक्ट्री के कामगारों को मिलेगी सवैतनिक छुट्टी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version